- दुग्ध मंत्री बहुगुणा पहुंचे
रूद्रपुर। ऊधम सिंह नगर दुग्धउत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की वार्षिक निकाय की आयोजित बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया। बैठक में पहुंचने पर श्री बहुगुणा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि राज्य में श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसका लाभ दुग्ध उत्पादकों को स्वरोजगार के रूप में मिलेगा। कहा कि उत्तराखंड सरकार पशुपालकों और कृषकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। दुग्ध विकास विभाग श्वेत क्रांति के क्षेत्र में सतत प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों को इसका लाभ उठाना चाहिए। दुग्ध उत्पादन किसानों के लिए दोहरी आय का जरिया है। इसके विकास के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। किसानों की खुशहाली से ही प्रदेश और देश समृद्ध हो सकता है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश और केन्द्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इस अवसर पर प्रशासक तिलक राज गंभीर,मेयर रामपाल सिंह,राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, भारत भूषण चुघ, उत्तम दत्ता सहित तमाम लोग मौजूद थे।