रूद्रपुर। एक विवाहिता घर से हजारों की नगदी जेवर और 11 माह के पुत्र को लेकर पड़ोसी के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जलालपुर जवाहर गंज तिलहापुर कौशाम्बी यूपी निवासी एक व्यक्ति यहां शिमला बहादुर में किराये के मकान में रहता है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 14 जुलाई को पड़ोस में रहने वाले राहुल सिंह के साथ चली गयी है। आरोप है कि पत्नी 11 माह के पुत्र के साथ ही बीस हजार की नगदी और सेने चांदी के जेवर भी ले गयी है। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक महिला व युवक का पता नहीं चल सका था।