- दो अस्पताल में भर्ती, एक घर पर रह कर करा रहा इलाज
रुद्रपुर। यातायात पुलिस के तीन पुलिस कर्मियों के डेंगू की चपेट में आने का मामला प्रकाश में आया है। दो कर्मी अस्पताल में भर्ती है और एक घर पर इलाज करा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रुद्रपुर में तैनात यातायात पुलिस कैलाश समेत दो अन्य को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा। तीनों चिकित्सक से दवा ले ले रहे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कैलाश घर पर ही इलाज करा रहे और सोमवार की रात को कैलाश की तबीयत बिगड़ गई और शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब कि एक किच्छा रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। एक पुलिस कर्मी घर पर ही इलाज करा रहे हैं। पुलिस कर्मियों की मानें तो अभी तक पुलिस का कोई भी अधिकारी उन्हें देखने नहीं पहुंचा। इधर सीओ यातायात तपेश कुमार चंद से इस मामले में जानकारी लेने को संपर्क किया, मगर मोबाइल की घंटी बजती रही, रिसीव नहीं हुआ।ट्रेफिक के तीन पुलिस कर्मियों को डेंगू की चपेट में आने की सूचना है। एक पुलिस कर्मी की तबियत ठीक है और एक अस्पताल में भर्ती है। जबकि एक अन्य के स्वास्थ्य में सुधार हैं। सीओ यातायात को अवगत कराया गया है।
विजय विक्रम
यातायात निरीक्षक रुद्रपुर