- मामला पहुंचा बाजार पुलिस चौकी
- मौके पर पहुंची पुलिस ने ली जानकारी
रुद्रपुर। चौकी बाजार क्षेत्र गांधी पार्क के पास स्थित एक शौचालय में नहा रही महिला को रोशनदान से देख रहा अधेड़ की जमकर धुनाई कर दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला के पति ने तो कुर्सी दे मारी। चौकी प्रभारी के आदेश पर दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक गांधी पार्क के पास शौचालय है। शनिवार दोपहर को एक महिला शौचालय में नहाने के लिए गई। महिला के मुताबिक शौचालय में बैठे अधेड़ रोशनदान से उसे देख रहा। उसकी नजर पड़ी तो वह छिप गया। महिला के शोर शराबा मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला का पति भी पहुंच गया। इसके बाद उस अधेड़ की धुनाई शुरू कर दी। बाद में देदनादन हो गई। बताया जाता है कि महिला के पति ने तो कुर्सी उठा कर दे मारी। बाद में महिला वहां से चौकी पहुंच गई। वहां पर शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि शौचालय के मालिक हल्द्वानी में रहता है। लगाकर कहीं चला गया। जांच के लिए मौके पर पुलिस को भेजा था। शौचालय में ताला लगा हुआ था। फिलहाल पीड़िता की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी है।