- असलाह तस्करों से चार पिस्टल तीन तमंचे बरामद
- एसएसपी ने किया खुलासा, पुलिस टीम की थपथपाई पीठ
रुद्रपुर। किच्छा पुलिस ने बड़े अंतरराज्यीय असलाह तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार पिस्टल, तीन तमंचे सहित 76 कारतूस बरामद किए है। किच्छा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पर एसएसपी ने पुलिस की पीठ थपथपाई। गुरुवार दोपहर को किच्छा
कोतवाली में गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसएसपी डा. मंजुनाथ टिसी ने बताया कि किच्छा पुलिस को अवैध असलाह की तस्करी की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने घेरावन्दी कर पिपलिया मोड़ पर बाइक नंबर यूके 06 एजी 3691 पर सवार दोनों तस्करो को दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि पकडे गए तस्करो से पुलिस ने चार देशी पिस्टल, तीन तमंचे 20 कारतूस 315 बोर, 56 कारतूस 32 बोर के बरामद किए। पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने अपने नाम शमशेर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी रिसौली फार्म थाना बहेड़ी जिला बरेली, इश्मीत सिंह उर्फ मन्नी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी दोपहरिया थाना पुलभट्टा बताया है। पुलिस के मुताबिक दोनों पिछले दो वर्ष से एटा उत्तर प्रदेश से लाकर क्षेत्र में असलाह सप्लाई कर रहे। एसएसपी ने टीम में शामिल पुलिस कर्मियों के कार्य की सराहना की। साथ ही टीम की पीठ भी थपथपाई।सितारगंज, किच्छा, रुद्रपुर में असलाह सप्लाई कर रहारुद्रपुर। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि वह एटा से असलहा लाकर यहां सप्लाई करने की बात बताई। हथियार किससे खरीद कर लाते थे, पुलिस उन लोगों तक पहुंच उनकी गिरफ्तारी करेंगी।