- जिला पुलिस अलर्ट, अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश, ड्यूटी में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी
रुद्रपुर। पंजाब के खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के फरार होने के बाद उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका के मद्देनजर जिला पुलिस अलर्ट हो गई। एसएसपी ने बार्डर पर चैकिंग के भी निर्देश। इसके साथ ही एसएसपी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। पुलिस के मुताबिक खालिस्तानी समर्थक संगठन पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह सहित 4 लोगों के फरार होने के बाद उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका की सूचना पर जिला पुलिस अलर्ट हो गई। इसी को देखते हुए एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने अधीनस्थों को बार्डर पर चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया किजनपद से लगने वाले सभी बॉर्डर पर पुलिस को तैनात करते हुए आने जाने वाले वाहनों और लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद के धार्मिक स्थल सहित सोशल मीडिया पर भी पुलिस कड़ी नजर रख रही हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के समर्थन में पोस्ट करने के मामले में काशीपुर क्षेत्र में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी काशीपुर क्षेत्र का रहने वाला है। एसएसपी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने पोस्ट डाली है उसका नाम गुरविंदर सिंह भैंस उर्फ बॉबी है। उन्होंने बताया कि गुरुमुखी में की गई पोस्ट में बॉबी ने अमृतपाल सिंह का समर्थन किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।