रुद्रपुर। केलाखेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर लाखों की अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए हैं। जबकि वाहन का चालक भागने सफल हो गया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिले में नशे के सौदागर और अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार दोपहर बाद थाना प्रभारी केलाखेड़ा भुवन जोशी के नेतृत्व टीम एनएच 74 एक ढाबे के पास चैकिंग की जा रही। इसी दौरान एसओ को मुखबिर ने सूचना दी कि गदरपुर की ओर से एक वाहन आ रहा। उसमें अंग्रेजी शराब है,जो तस्करी के लिए काशीपुर की तरफ जा रही है। पुलिस के मुताबिक तभी एक वाहन आता दिखाई दिया तो पुलिस ने वाहन को रोका। पुलिस को वाहन चालक भागने में सफल हो गया। पुलिस को वाहन में अंग्रेजी शराब की 230 पेंटी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख है। पुलिस की गिरफ्त ़ में आये दोनों ने अपना नाम हरीश जोशी निवासी जपतोली तहसील व थाना चम्पावत,फूल सिंह निवासी महेशपुरा थाना बाजपुर यूएस नगर बताया। एसओ ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही शराब कहां से लेकर आ रहे थे। फरार चालक की भी तलाश की जा रही है।