जनता के विश्वास पर खरा उतर हर समस्या का होगा समाधान,इधर उधर नहीं भटकना होगा,भाजपा के रोजगार के वादे हो रहे खोखले
रुद्रपुर। किच्छा कार्यालय पर आयोजित होने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ का जनता संवाद कार्यक्रम में दूर दराज क्षेत्र से पहंुचे लोगो की विधायक ने समस्याएं को सुना और उनके तत्काल निदान का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक बेहड ने संबंधित अधिकारियों को भी समस्याआंे के समाधान का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खैरा फार्म निवासियों ने गुरुद्वारा साहिब बिल्डिंग निर्माण के लिये ज्ञापन सौंपा। वार्ड 12 निवासी अंजू,फूलमती ने पानी की समस्या से अवगत कराया। वार्ड 18 सिरोलिक्ला निवासी जुल्फिकार ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने, खुर्पिया निवासी रेखा मंडल, मोहनदेई,पुष्पा देवी ने पट्टे आवंटित करने,ग्राम नजीमाबाद निवासी रामावतार ने इलाज को आर्थिक सहयता राज्य सरकार से दिलवाने को प्रार्थना पत्र सौपा। विधायक बेहड़ ने कहा कि भाजपा शासनकाल में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। जिससे आम जनमानस त्रस्त है। भाजपा के झूठे दावों से अब जनता आजिज आ चुकी है और आने वाला समय कांग्रेस का होगा । उन्होंने कहा बढ़ती महंगाई के साथ साथ बेरोजगारी भी समस्या भाजपा के शासन में है। आज का युवा पढ़ा लिखा होने के बावजूद बेरोजगार घूम रहा है। भाजपा सरकार के रोजगार के दावे खोखले साबित हो रहे। उन्होंने समस्याआंे से संबंधित अधिकारियांे को निर्देश दिये कि हर समस्या का समाधान हो। जनता को समस्या के समाधान को इधर उधर नहीं भटकना होगा और वह जनता के विश्वासपर खरा उतर हर समस्या का समाधान प्राथमिकता होगा। इस दौरान पालिकाध्यक्षा दर्शन कोली,भूपेंदर चैधरी,गुड्डू तिवारी, चंदन पांडेय,ताहिर,हरभजन सिंह,सुनीता कश्यप,बलवंत सिंह,नितिन शर्मा, ओम प्रकाश दुआ,कलावती,नवनीत सिंह,अशोक मित्रा,पुष्कर पन्त,अकील अहमद,राजेंद्र खैरा,परमजीत सिंह पम्मी आदि उपस्थित रहे।