- एसपी काशीपुर ने किया खुलासा
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी के निर्देश पर जनपद मे वांछित, गैंगस्टर और ईनामी अपराधियों की धरपकड़ को चलाया जा रहा अभियान तेजी से बढ़ रहा है। इसी के तहत थाना आईटीआई पुलिस ने फरार वांछित 20 हजार ईनामी को गिरफ्तार किया है। रविवार को एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सीओ काशीपुर के नेतृत्व में गैंगस्टर एक्ट के अभियोग से संबंधित 20 हजार के ईनामी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक आईटीआई के नेतृत्व में पुलिस ने वांछित ईनामी
परमिन्दर कुमार उर्फ सुक्के पुत्र प्रवीण सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर बूढानगला थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया। एसपी काशीपुर ने बताया कि वांछित ईनामी की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार दबिश दे रही। गिरफ्तारी नहीं होने पर एसएसपी ने उस पर 20 हजार रूपए का ईनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। खुलासा के दौरान सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी,सीओ काशीपुर वंदना वर्मा आदि मौजूद थे।
टीम में
इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह, गिरीश काण्डपाल,ललित चौधरी,जितेन्द्र सिंह नेगी थाना आईटीआई,कैलाश तोमकियाल आदि शामिल रहे।