- वापस लौटने पर एसएसपी ने किया सम्मानित, ईनाम देने की घोषणा
रुद्रपुर। पिछले दिनों हरिद्वार में आयोजित हुई अंतर जनपदीय पुलिस,वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान,फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी,एंटी सबोताज, कंप्यूटर एवं प्रतियोगिता 2022 में “लॉ एंड एक्ट” में जिले की टीम शामिल साइबर सेल में तैनात उप निरीक्षक अरविंद बहुगुणा ने प्रतियोगिता में अपनी विशेषज्ञता का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। टीम के वापस लौटने पर एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एसआई को सम्मानित करते हुए बधाई और उत्साहवर्धन के लिए 5 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की है।