- 3 वर्ष से रह रही प्रेमी के संग प्रीत विहार में
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र प्रीत विहार में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के कुंडे में फंदा लगाकर लटक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस के मुताबिक प्रीत विहार निवासी 28 वर्षीय मनजीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के कुंडे में फंदा लगाकर लटक गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह को किसी ने उसे लटका देखा तो डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआइ कमाल हसन, रम्पुरा चौकी प्रभारी अंबी राम आर्य, महिला एसआई राखी धोनी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को नीचे उतारा। एसएसआइ ने बताया कि मृतका का रविवार की रात पति से विवाद हो गया। पति बच्चे को लेकर बिनदुखेडा़ चला गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि मृतका का पति पहुंच गया। पुलिस मृतका के पति से विवाद के कारणों की जांच कर रही है।