- दो वर्ष पहले हुआ था विवाह, मायके वालोें ने लगाया दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप
रुद्रपुर। कोतवाली किच्छा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता गले में फंदा लगाकर लटक गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उसका विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था। मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगा पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस के मुताबिक आवास विकास कॉलोनी किच्छा निवासी 25 वर्षीय मोनिका सिंह पत्नी राजकुमार का विवाह दो वर्ष पूर्व ही हुआ था। मध्य रात्रि मोनिका सिंह अपने पति के कमरे से उठ कर दूसरे कमरे में चली गयी। कुछ देर तक उसके वापस न लौटी तो राजकुमार बाहर निकला तो दूसरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देख उसके होश उड़ गए। आवाज दी अंदर से कोई जवाब नही आया। दरवाजे को धक्का देकर खोलने का प्रयास किया तो उसकी चिटकनी टूट गयी और अंदर कमरे में गया तो मोनिका सिंह दुपट्टे का फंदा लगा कर छत के कुंडे पर लटकी हुई थी। राजकुमार ने उसे आनन फानन में नीचे उतारा। तब तक मोनिका की सांसें थम चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने नायब तहसीलदार भुवन चंद भंडारी की देख रेख में पंचनामा भरने की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा कि मोनिका के मौत की सूचना पर उसके मायके पक्ष के लोग भी उसके ससुराल पहुच गए। मोनिका के पिता सूरज शर्मा निवासी जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प ने मोनिका के पति सहित ससुराल वालों पर उसे दहेज के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही।