हल्द्वानी। बीएलएम एकेडमी पदमपुर देवलिया गोरापड़ाव में विद्यालय के संस्थापक स्व. वेद प्रकाश गुप्ता की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर वेदजी की समाजसेवी भावना से अनुप्रेरित हो विद्यालय में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बालकिशन देवकी जोशी ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न कराया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और प्रबंधक साकेत अग्रवाल ने किया । मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने स्व. वेद प्रकाश गुप्ता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा कि जनहित और लोकोपयोगी कार्यों के लिए स्व. वेद प्रकाश गुप्ता को सदैव याद रखा जायेगा । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों ने भी रक्तदान किया।
इस मौके पर दर्जनों युवाओं ने बढ़-चढक़र डा प्रकाश मेहता, डॉ. आलोक ,नीला, सतीश आदि टीम मेंबर्स की देखरेख में ने रक्तदान किया।इस मौके पर 30 यूनिट रक्तदान किया गया। प्राइमरी विंग द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। बुजुर्गों के लिए रैंप वॉक प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही ।
बच्चों ने आर्केस्टा की धुन तथा दादा दादी की सीख पर आधारित लघु नाटिका की प्रस्तुति से समा बांध दिया। कार्यक्रम में विद्यालय की चेयर पर्सन आदेश अग्रवाल,प्रबंधक साकेत अग्रवाल, निदेशक सौम्या अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ. गायत्री कंवर, हेड मिस्ट्रेस पूनम क्वात्रा हेड एडमिन एचआर डॉ. अमर सिंह कंवर, प्रशासनिक हर्ष गोयल,हेमंत जोशी, दिनेश जोशी, सहित विद्यालय स्टाफ तथा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट , पूर्व पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी, तरुण बंसल, मुकेश बेलवाल, लक्ष्मण खाती, राजकुमार फुलारा, रवि दुर्गापाल आदि मौजूद थे। संचालन शिक्षिका आकांक्षा, कोहली अंजली नेगी किया । प्रीति वोहरा ने आभार व्यक्त किया ।