, हल्द्वानी की इंटर मीडियट की छात्रा श्रेया बोरा ने स्कूल टाॅप किया है। कल ही सीबीएसई ने इंटर व हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जारी किया है। श्रेया अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता व गुरूजनों को देती है। उनके पिता रंजीत बोरा, उत्तरांचल दीप में पत्रकार व सेंचुरी पल्प में सेवाएं दे रहे हैं। श्रेया ने 98.2 परसेंटाइल प्राप्त कर कर स्कूल टाॅप किया है।