रुद्रपुर। मंगलवार की शाम को श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में श्री राम नाटक क्लब रूद्रपुर द्वारा प्रस्तुत श्री रामलीला के मंचन के चौथे दिन प्रभु श्री राम की बारात बैंड बाजे के साथ बड़े धूमधाम से निकाली गई। बारात रोडवेज बस स्टैंड के पास श्री रामलीला मैदान से शुरू हुई और डीडी चौक, रोडवेज, मुख्य बाजार होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण पांच मंदिर पहुंची। वहां पहुंचने पर प्रभु श्री राम की बारात का श्री सनातन धर्म सभा,श्री सनातन धर्म स्त्री सत्संग सभा, श्री सनातन धर्म महावीर दल,श्री सनातन धर्म युवा मंच ने भव्य स्वागत किया। राम की भूमिका में मनोज अरोरा, लक्ष्मण- गौरव जग्गा, भरत- पुलकित बाबा, शत्रुघ्न सौरभ बेहड़, सीता दीपक अग्रवाल, दशरथ रोहित खुराना, विश्वामित्र- मोहन भुड्डी, जनक अनिल तनेजा, वषिश्ठ मनोज मुंजाल,
नारदजी शिवांश, विष्णु अनमोल मिडढ, ब्रह्मा- नीतीश धीर, सुमंत्र- सचिन आनंद,राम कृष्ण कन्नौजिया, कुक्कू शर्मा, गोला ईदरीसी, गोगी नरूला आदि निभा रहे हैं। स्वागत सभा के अध्यक्ष महेश बब्बर, ओमप्रकाश अरोरा,नंद लाल भुडडी,राज कुमार खनीजो, सुभाष नारंग समेत आदि मौजूद रहे। बारात में
श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक तिलक राज बेहड़, अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, महावीर आजाद, राकेश सुखीजा, हरीश सुखीजा, अमित अरोरा बोबी, गौरव बेहड़, मनोज गाबा, सुभाष खंडेलवाल, आशीष ग्रोवर आशु, मंच सचिव केवल कृष्ण बत्रा, संदीप धीर, सुशील गाबा, हरीश अरोरा, विजय विरमानी,कर्मचंद राजदेव, आषीश मिड्ढा, सचिन तनेजा,अमित चावला, पवन पल्ली, चिराग कालड़ा,कपीश सुखीजा,अजय चड्ढा आदि शामिल रहे। इसके अलावा देवभूमि व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, सुभाष नारंग, संजय ठुकराल, हिमांशु गाबा,पवन वर्मा भी मौजूद रहे।