- थाना कुंडा पुलिस की चंगुल में फंसी महिला व उसका मुंह बोला पति
-26 अक्टूबर को एक किशोरी के गुम होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस आई हरकत में और जूट गई थी तलाश में
रुद्रपुर। थाना कुंडा पुलिस ने किशोरियों को बहला फुसला कर विश्वास में लेकर दूसरे राज्यों में ले जाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुये एक महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला मुंह बोले पति के साथ मिल इस तरह की घटना को अंजाम देती थी। पुलिस के मुताबिक एक महिला जो रामपुर थाना कांठ मुरादाबाद की मूल रहने वाली है। उसने 15 नवंबर को थाना कुंडा में सूचना दी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री 26 अक्टूबर दिन में 2बजे से कहीं गुम हो गई है।पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर किशोरी की खोजबीन शुरु कर दी। महिला ने आशंका जताई थी कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक शातिर महिला सोनिया व उसके मुंह बोले पति राजू ने एक योजना के तहत विश्वास में लेकर उसकी किशोरी को मां के इलाज कराने के लिये पैसे देने की बात कह पुत्री को अपने विश्वास में ले लिया और साथ में राजस्थान चलना चलने की बात कही और वहां एक शादी में काम में रुपये मिलेगें। पुलिस के मुताबिक किशोरी अपनी माता के गाल में बने हुए ट्यूमर के दर्द से काफी परेशान थी तो वह साथ जाने के लिए तैयार हो गई। महिला घर से कही गयी थी तो दोनो ने किशोरी को बहला फुसला साथ गिरोह के अन्य रेखा व पति देवीचन्द के घर राजस्थान ले गये। वहाँ चारों ने योजना बना उक्त किशोरी का थाना कोटकासिम जिला अलवर निवासी दिव्यांग मोनू से 3 लाख रुपये में शादी के लिये सौदा कर दिया। किशोरी को खरीदने वाले परिवार में मोनू जिससे किशोरी की शादी करायी गयी थी। वह एक दिव्यांग व बोलने में असमर्थ है। गिरोह नाबालिग युवती की शादी में गवाह भी बना है। किशोरी को बेचने के बाद गिरोह के सदस्य वहां से भाग गये। मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया था। पुलिस ने मुखबिर व सर्विलांस की मदद से किशेारी को ग्राम मेवली थाना कोटकासिम अलवर से बरामद कर लिया। इस मामले में शामिल दिव्यांग आरोपी के पिता मनोज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके अलावा गिरोह में शामिल प्रकाश में आये सोनिया कुमारी निवासी केवलगढ़ी, हाथरस यूपी व उसके साथी प्रदीप उर्फ राजू उर्फ अजय निवासी माधवाला गढ़ी बिजनौर को ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनो को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। जब कि पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यांे की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।