- सुबह को चौकीदार बेहोशी की हालत में मिला
- पुलिस महकमे में हड़कंप,सीओ समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
- किच्छा में है खन्ना राइस मिल
- शातिर बदमाश सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गये
रुद्रपुर। जिला मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर दूर किच्छा में बेखौफ बदमाशों ने बदमाशों ने खन्ना राइस मिल में धावा बोल चौकीदार पर जानलेवा हमला दिया। इससे वह घायल कर दिया। बदमाश मिल से 65 हजार की नकदी सहित अन्य सामान ले गए। सुबह मिल स्वामी के पहुंचने पर लूट का पता लगा और चौकीदार बेहोशी की हालत में मिला। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ ओमप्रकाश शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया। चौकीदार को निजी अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। किच्छा में अंबेडकर चौक के निकट खन्ना राइस मिल है और मंगलवार की रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों के मिल परिसर में घुसने पर चौकीदार सादा सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी चुकटी देवरिया किच्छा को आहट हुई तो उसने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। बताया जाता है कि बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया।उसे मरा समझ कर बदमाशों ने मिल परिसर के कार्यालय को खंगाला। बदमाश मिल में रखी 65 हजार की नकदी सहित अन्य सामान ले गए। बताया जाता है कि सुबह जब मिल के स्वामी संजीव खन्ना वहां पहुंचे तो मिल का गेट अंदर से बंद था। सुबह को मिल का गेट खुला मिलता था। गेट बंद देख उन्होंने चौकीदार को आवाज दी पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। बाद में उन्होंने दूसरे श्रमिकों को वहां बुलवाया जो दीवार फांद कर अंदर घुसे तो देखा चौकीदार बेहोश लहूलुहान हालत में मिला। अंदर का नजारा देख मिल मालिक के होश उड़ गए। चौकीदार को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र किच्छा में भर्ती करवाया। हालत को देखते हुए उसे रुद्रपुर रेफर कर दिया गया। रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर सीओ ओमप्रकाश शर्मा के साथ ही प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया। जब सीसीटीवी फुटेज देखना चाह तो वहां से डीवीआर ही गायब था। शातिर बदमाश डीवीआर ही उठा कर अपने साथ ले गए। 0माना जा रहा है कि बदमाशों को मिल में धान का सीजन होने के कारण बड़ी रकम होने का अनुमान था। इसी लिए बदमाशों ने मिल को निशाना बनाया। फिलहाल पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है और कोई सुराग नहीं लगा था।पुलिस ने मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी बुलवा लिया ह। टीम फिंगर प्रिंट ले जांच शुरू कर दी। पुलिस संदिग्धों की धरपकड़ कर पूछताछ में जुट गई है।