रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली में तैनात तीन तेज तर्रार उपनिरीक्षकों का आज गैर जनपद स्थानांतरण हो गये। गैर जनपद भेजे गये सब इंस्पेक्टरों में रुद्रपुर कोतवाली के तेज तर्रार एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी का अल्मोड़ा, आदर्श चौकी इंचार्ज अमित शर्मा को टिहरी भेजा गया है। जबकि सब इंस्पेक्टर मंगल सिंह को पिथौरागढ़ के लिए स्थानांतरित किया गया गया। जनपद से कुल 14 दरोगा और 30 पुलिस कर्मियों को रिलीव किया गया है। रूद्रपुर से स्थानांतरित हुए उपनिरीक्षकों को कोतवाली और सीओ सिटी कार्यालय में भावभीनी विदाई दी। इस दौरान सीओ सिटी अभय सिंह ने तीनों उपनिरीक्षकों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर कोतवाल विक्रम राठौर,एसआई जय प्रकाश चन्द्र,एसआई महेश कांडपाल, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल जोशी,एसआई रजनी गोस्वामी,एसआई दिनेश परिहार,सीओ सिटी के पेशकार संतोष परिहार, विजय भारती,माया, किशोर जोशी,अजय कुमार,उमेश मिश्रा,सरिता बोरा, प्रमोद रावत, लियाकतआदि थे।