रुद्रपुर। मॉडल कॉलोनी स्थित शहर के कोलंबस पब्लिक स्कूल की प्री-प्राईमरी विंग के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा नवरात्रि एवं दशहरे का पर्व बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नन्हें मुन्ने बच्चे राम,सीता, हनुमान,रावण की वेश भूषा में सज-धज कर स्कूल पहुँचे। इस दौरान बच्चों के लिए कक्षावार विभिन्न प्रकार के क्रिया-कलाप आयोजित किए। जिसमें राम दरबार, लंका दहन, डांडिया मनोरंजक आदि शामिल थी। बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया व अपनी मासूम अदाओं से विभिन्न किरदारों को निभाया। राम रावण युद्ध व लंका दहन के नाट्य रूपान्तरण का शानदार प्रदर्शन किया गया। नन्हे-मुन्नों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत डांडिया की मनमोहक प्रस्तुति एवं रामलीला का लघु मंचन किया। बाद प्रियांश भारद्वाज ने वनवास काल व तेजस चैधरी ने राज्याभिषेक में प्रभु श्री राम का किरदार निभाया। आरव उपाध्याय ने लक्ष्मण, रिद्धिमा मलसी ने सीता,अभिराज शर्मा ने हनुमान व युवराज सिंह ने रावण के रूप में प्रतिभाग किया। असत्य पर सत्य की विजय वाली उक्ति को सार्थक कर दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बच्चों को दशहरा पर्व पर बताते हुयेे प्रभु श्री राम जी के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रबंध निदेशक मनोज खेड़ा ने बच्चों को दशहरे की बधाई देते हुए उनके उत्तम भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्री प्राईमरी विंग के नन्हें-मुन्ने, उपप्रधानाचार्या डॉ. कामेश मित्तल समेत स्कूल शिक्षक आदि मौजूद थे।