हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढावा देना और बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों व उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता करना है। यह बात महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास व जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कही।
रामपुर रोड स्थित बैंकट हॉल में मंगलवार को बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद प्रभारी मंत्री आर्या व पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर तीन हजार बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन किट बांटे गए। साथ ही महिलाओं को महालक्ष्मी किट एवं कुपोषित बच्चों को पोषाहार किट वितरित किए गए। इस क्रम में कैबिनेट मंत्री आर्या ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर भी किया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, समीर आर्य, मुकेश बोरा, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, रेवाधर बृजवासी, भुवन आर्य, लता पांडे, मोनिका, जिला कार्यक्रम अधिकारी मकुल चौधरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, शिल्पी जोशी आदि मौजूद थे।