-युवाओं को किया जागरुकता और नशे से दूर रहने का किया आहवान
रुद्रपुर। एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा मुक्ति रैली निकाल कर लोगो को जागरुकता जा रहा। इसी के तहत थाना दिनेशपुर पुलिस ने क्षेत्र में नशा मुक्ति रैली निकाली। रैली के दौरान क्षेत्र के युवाओं में बढ़ती हुई नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिये लोगो के साथ साथ युवाओं को जागरुक किया। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि रैली ग्राम ढिमरी ब्लॉक से निकाली गई। रैली के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया। कहा कि आज खास कर युवा नशे की लत में जा रहा है। इसे रोकने की जरुरत है। उन्होंने ग्रामीणों से युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से दूर रखना है। रैली में युवाओं के साथ साथ तमाम लोगो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।