रुद्रपुर। थाना दिनेशपुर पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ अभियान के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचे व एक कारतूस बरामद किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जनपद में एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी के निर्देशानुसार अपराधों पर रोक थाम को अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना दिनेशपुर पुलिस क्षेत्र में चैकिंग कर रही। इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति घूम रहा है और उसके पास तमंचा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर पहुंच संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक पुलिस को तलाशी लेने पर उसके पास तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के मुताबिक पूछताछ में उसने अपना नाम पता आन्न्द विश्वास निवासी मोतीपुर नंबर 2 दिनेशपुर बताया। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। टीम में एसआई गिरीश पन्त,कुलदीप शाह आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।