रुद्रपुर। थाना दिनेशपुर पुलिस ने बालिका को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक 3 सितंबर को विक्की निवासी तारकधाम कालोनी थाना दिनेशपुर के खिलाफ एक बालिका को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ।आरोपी की गिरफ्तारी को सोमवार को थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में टीम क्षेत्र में तलाश कर रही। पुलिस स्मशान घाट पुलिया दिनेशपुर के पास पहुंची तो विक्की पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया। टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई
दीपा अधिकारी,कुलदीप शाह,प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे।