हल्द्वानी। सरकारी भर्तियों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच की मांग तेज होती जा रही है। नौकरियां देने के नाम पर भ्रष्टïाचार को बढ़ावा देने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तमाम संगठनों से जुड़े युवाओं व कार्यकर्ताओं ने उपवास रख धरना दिया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
जन हुंकार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तमाम संगठनों से जुड़े लोग बुद्ध पार्क पहुंचे और धरना दिया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में भी भ्रष्टïाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हल्द्वानी से कालाढूंगी तक पदयात्रा निकाल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन लंबा समय बीतने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। राज्य के लाखों बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और भ्रष्टाचारी उनके भविष्य को अंधकारमय बना रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड में सरकारी नौकरी में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराने के साथ ही दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की पुरजोर मांग उठाई है। उन्होंने स्पष्टï किया कि जब तक सीबीआई जांच के आदेश नहीं होते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना देने वालों में मोहन कांडपाल, प्रदीप पंत, सूरज पांडे, गोविंद सिंह, नरेंद्र कुमार पांडे, एनके पंत, भुवन चंद्र जोशी आदि शामिल थे।