- 39 दरोगाओं को विभिन्न थानों में दी गई तैनाती
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए पुलिस लाइन में तैनात 36 दरोगाओं को विभिन्न थानों में तैनाती की हैं। जबकि तीन अन्य दरोगाओं के भी तबादले किए हैं। पुलिस कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात एसआई जीव उप्रेती को वाचक एसपी,जीवन सिंह चुफाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है। एसआई भूपाल राम को प्रभारी चौकी पतरामपुर, एसआई विनय मित्तल,ललित सिंह दिगारी को कोतवाली जसपुर, नरेन्द्र कुमार को थाना कुंडा,संतोष देवरानी,देवेन्द्र सिंह सामन्त,कंचन पलड़िया को काशीपुर, राकेश राय को आइटीआइ, एसआई देवेंद्र सिंह का बाजपुर तबादला किया है। इसके अलावा एसआई मोहन सिंह बोरा थाना केलाखेड़ा, चन्द्र सिंह,एसआई महेश चन्द्र को थाना गदरपुर, उमेश सिंह रजवार, मोहन चंद्र जोशी, भूपेंद्र रंसवाल,विकास कुमार को कोतवाली रुद्रपुर तथा एसआई लोकेश रावत, विकास रावत को थाना ट्रांजिट कैंप,एसआई हेम चंद्र पंत,संजय सिंह थाना पंतनगर भेजा गया है। साथ ही एसआई मोहन चन्द्र भट्ट चौकी सिडकुल, बृजमोहन भट्ट, ओम प्रकाश सिंह कोतवाली किच्छा,एसआई सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल, पवन कुमार को थाना पुलभट्टा,एसआई प्रताप सिंह नेगी, इन्द्र सिंह ढेला को कोतवाली सितारगंज, एसआई हरीश महर, संजय कुमार को थाना नानमत्ता,एसआई भवान सिंह नैनवाल,किशोर पन्त को थाना खटीमा में तबादला किया है। एसआई प्रकाश चंद्र को भी खटीमा भेजा है। एसआई मनोज धौनी को प्रभारी चौकी चूका झनकइया,एसआई वेद पाल सिंह थाना बाजपुर भेजा गया है। जबकि कोतवाली रुद्रपुर से उप निरीक्षक प्रकाश राम विश्वकर्मा को थाना आइटीआइ, दीपक जोशी को किच्छा से कोतवाली काशीपुर और सत्य प्रकाश रायपा को रुद्रपुर कोतवाली से फारेंसिक फील्ड यूनिट भेजा गया है। एसएसपी ने सभी को तत्काल प्रभाव से तबादला तैनाती थाने में चार्ज लेने के निर्देश दिए हैं।
कई कांस्टेबलों के भी तबादले
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने कई महिला कांस्टेबल समेत कांस्टेबलों को स्थानांतरित किया है।