- जगदीश हत्याकांड को लेकर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग, दोषी प्रशासन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग
रूद्रपुर। शहर के अम्बेडकर पार्क में विभिन्न मजदूर संगठनों, समाजिक संगठनों व ट्रेड यूनियनों ने अल्मोड़ा जिले के भिक्यासैंण क्षेत्र में अन्तरजातीय विवाह करने पर दलित व्यत्तिफ़ की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर जातिवादी मानसिकता का पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भिक्यिासैंण में उत्तराऽंड परिवर्तन पार्टी के दलित कार्यकर्ता की मात्र इसलिए हत्या कर दी गयी कि दलित कार्यकर्ता जगदीश ने कुछ दिन पूर्व सवर्ण जाति की लड़की से प्रेम विवाह किया था। इस पर लड़की के परिजन जगदीश व उसके परिवार से रंजिश रखने लगे थे व जगदीश को मारने के लिए खोज रहे थे।इस पर जगदीश व उसकी पत्नी ने अल्मोडा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। लेकिन अपने जातिवादी या मानसिकता के चलते अल्मोडा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के जगदीश व उसकी पत्नी को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। दंबगों के साथ मिलकर जगदीश का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी ।वत्तफ़ाओं ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी सरकारों द्वारा जातिवादी मानसिकता को समाप्त नहीं किया जा सका है उल्टा सरकारें ऐसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है। वर्तमान समय के देश में मौजूद बीजेपी की सरकारें ऐसी पिछडी सोच व मानसिकता को समाज के बढ़ावा देने का काम कर रही हैं। यहाँ अन्तरजातीय विवाह करने पर दलित युवक की हत्या कर दी। प्रदर्शनकारियों ने हत्या कांड के सभी दोषियों की गिरफ्रतारी के साथ-साथ अल्मोड़ा जिले के डीएम, एसपी को तुरंत बर्खास्त कर मृतक जगदीश के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। पुतला फूंकने वालों में मजदूर सहयोग केंद्र के अध्यक्ष मुकुल, सुरेन्द्र,दिनेश चंद्र तिवारी,राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,गोपाल गैतम ,शिवदेव सिंह, हरेन्द्र सिंह, रविन्द्रचंद,दीपक सनवाल, महेश कुमार, नरेश कुमार आदि थे।