-गांव मसीत निवासी काश्तकार अबरार का है खेत
रुद्रपुर। गदरपुर क्षेत्र मसीत में पहुंचे जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने फसल पर क्रॉप कटिंग प्रयोग किया। इसके लिए डीएम हाथ में दराती लेकर खुद फसल काटने लगे। डीएम के हाथ में दराती देख लोग भी दंग रह गए। उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़कर काम करने पर ही किसी भी काम की सही स्थिति का पता लगाया जा सकता है। इसलिए आज उन्होंने भी क्रॉप कटिंग पर हाथ आजमाया।
डीएम ने कहा कि काश्तकार अबरार अहमद के खेत नंबर 605 के 10 मीटर के संबाहु त्रिभुज के 43.3 वर्ग मीटर में प्लॉट बनकर उपज की तौल की गई, जिसमे 17.100 kg धान प्राप्त है। क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है।
कृषक अबरार ने बताया कि पीआर 113 धान की फसल लगाई थी जिसमे नियमानुसार 3 बार खाद लगाने के साथ ही 4बार स्प्रे भी किया गया था। डीएम ने मौके पर मौजूद बच्चों से उनकी पढ़ाई लिखाई, खेलकूद गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए बच्चों को पढ़ाई तथा खेलकूद के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर डीएम ने ग्रामीणों से परंपरागत खेती, पशुपालन आदि के विषय में विस्तार चर्चा करते हुए ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, प्लास्टिक आदि का उपयोग न करने, पराली आदि को न जलाने की सलाह दी।
इस दौरान तहसीलदार देवेंदर सिंह बिष्ट, अपर सांख्यिकी अधिकारी पूरन चंद, उत्तम सिंह कानूनगो गरीब सिंह राणा, लेखपाल अरुण चौहान तमाम ग्रामीण मौजूद थे।