- सर्विलांस की मदद से पकड़ा गया बदमाश, दुबई भागने की तैयारी में था
रुद्रपुर। दुबई भाग रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एसओजी और पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने खुलासा करते हुए बताया कि गदरपुर करतारपुर निवासी एक व्यक्ति पर करन संधू और दिनेशपुर मोहनपुर निवासी जुगराज सिंह उर्फ जग्गा ने साथियों के साथ मिलकर जून 2022 में फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने करन संधू और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि जुगराज सिंह उर्फ जग्गा फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसके खिलाफ दिनेशपुर और पंतनगर थाने में भी केस दर्ज हुए थे। इस पर पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन,वह नहीं मिला। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। एसएसपी ने बताया कि इनाम घोषित होने के बाद पुलिस ने जुगराज सिंह उर्फ जग्गा की विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था। सर्विलांस की भी मदद ली गई। गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास जुगराज के दिखाई देने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी के अलावा एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट, गदरपुर थाने के एसआइ ओमप्रकाश टीम के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि
इस दौरान उसके पास से पुलिस ने एक पासपोर्ट, एक एयर टिकट, 36 हजार की नकदी केे अलावा उसकी निशानदेही पर एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि दुबई भागने की तैयारी में था। जेल भेजा गया है।रुद्रपुर। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार ईनामी बदमाश के खिलाफ इस वर्ष गदरपुर,दिनेशपुर, पंतनगर में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा दिल्ली, यूपी और राजस्थान में मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।