रुद्रपुर। पिता के साथ बाजार आया 4 वर्षीय मासूम बिछुड़ गया। बाद में पिता की सूचना पर सीपीयू व यातायात पुलिस ने बच्चे को तलाश कर उसके पिता से मिलवाया। पुलिस ने एक बार फिर अपने कर्तव्य और इंसानियत की मिसाल पेश की है।
बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर ग्राम लालू नगला थाना शीशगढ़, बरेली, यूपी हाल पहाड़गंज निवासी अख्तर अली अपने 4 वर्षीय बेटा के साथ बाजार आया हुआ था। इस दौरान बच्चा पिता अख्तर अली से बिछुड़ गया और रोता हुआ डीडी चौक पहुंच गया। डीडी चौक पर सीपीयू उप निरीक्षक सतपाल सिंह पटवाल व सिपाही गणेश धपोला एवं ट्रैफिक पुलिसकर्मी नीतू बिष्ट की नजर बच्चे पर पड़ी। तो उन्होंने बच्चे से जानकारी ली। सीपीयू व ट्रेफिक पुलिस बच्चे के पिता की तलाश कर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया। बच्चे के मिल जाने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। बता दें कि सीपीयू और ट्रेफिक पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों की तलाश कर मानवता की मिशाल कायम की।