
रुद्रपुर। नैनीताल-रामपुर हाइवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों और सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ सीपीयू और यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 20 से अधिक लोगों के चालान भी किये। जिससे ठेली व ई-रिक्शा चलाकों में अफरा तफरी का माहौल रहा।
बुधवार का सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट व यातायात निरीक्षक विजय विक्रम ने अपनी टीम के साथ इंदिरा चौक से डीडी चौक तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने नाले के आगे दुकान का सामान फैलाकर रखने वाले व्यापारियों व बेतरबीत खड़े ई-रिक्शा, ऑटो के चालन काटाना शुरू कर दिया। अभियान के तहत पुलिस ने 20 से अधिक चालान किये। साथ ही दोबारा पुनरावृत्ति करने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।