-मेयर रामपाल ने मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त
रुद्रपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सह प्रांत बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र सिद्ध शक्ति पीठ माँ चामुंडा मंदिर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर में चल रहे यज्ञ समारोह में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान मंदिर परिसर में प्रकाश की कमी देख मेयर रामपाल ने मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करवाई। नई बस्ती खेड़ा के प्राचीन सिद्ध शक्ति पीठ माँ चामुंडा मंदिर मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य धर्म रक्षा समिति व धर्म जागरण समन्वय द्वारा किया जा रहा है। जिसके चलते मंदिर परिसर में 22 जनवरी से महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। मंगलवार रात मंदिर परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने विवाद कर बखेड़ा कर दिया था। जिसके बाद भड़के हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने हंगामा कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद मंदिर परिसर के आस पास सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया था। बुधवार शाम संघ के सह प्रान्त बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र ने मंदिर में पहुंच कर घटना की जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के चल रहे यज्ञ में भी आहुति दी। आयोजक समिति के मुकेश पारिख ने उनको मंदिर में चल रहे जीर्णोद्वार कार्यक्रम की जानकारी दी। मेयर रामपाल भी वहां पहुंचे और उन्होंने मंदिर की प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल वहां लाइटें लगवा व्यवस्था दुरुस्त की। इस दौरान जिला कार्यवाह समरपाल सिंह,योगेश वर्मा,एडवोकेट जुगल गोस्वामी,किशनपाल,मुकेश पाल समेत कालोनी के लोग मौजूद रहे।