- स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत ने बांधा समां
रुद्रपुर। पुलिस लाइन रुद्रपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोंल्लास के साथ से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग, सांस्कृतिक और फैंसी ड्रेस समेत अन्य प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया। इससे पूर्व कार्यक्रम शुभारंभ जिला जज, मेयर रामपाल सिंह,डीएम उदयराज सिंह, एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी, सीएमओ डॉ मनोज कुमार शर्मा समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और रंगारंग व सांस्कृतिक में प्रतिभाग कर जमकर धमाल मचाया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने संमा बांध दिया। कार्यक्रम देर रात तक चला। अतिथियों ने बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक शिव अरोरा, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल,सीओ सिटी अनुषा बडोला,पीआरओ भारत सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में एंकर की भूमिका में इंस्पेक्टर महिला बसंती आर्या ने टीम के साथ किया।
पुलिस लाइन में थानों से बनाई गई झांकियां रही आकर्षक
रुद्रपुर। बुधवार रात को पुलिस लाइन में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान जनपद के थानों से बनाई गई झांकियां आकर्षक का केंद्र रही।