हल्द्वानी। ट्रेनों में छिनैती और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामले में चोरों ने लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस से नासपाती, सेब और अनार चोरी कर लिए। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कलालहटी बीनपुर सहारनपुर निवासी बबलू पुत्र कीमत सिंह ने जीआरपी थाना सहारनपुर को दी तहरीर में कहा कि वह बीती छह अगस्त को लालकुआं रेलवे स्टेशन से सहारनपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए लालाकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस में बैठा था। ट्रेन काशीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची और जैसे ही आगे बढ़ी तभी ट्रेन में शोर हुआ। जिससे बबलू की आंख खुल गई। देखा तो पास रखा उसका लाल रंग का पिट्ठू बैग गायब था। पीड़ित ने बताया कि बैग में सोने की एक अंगूठी, प्लास्टिक के काले जूते, एक छाता, थरमस दवाएं, सेव, अनार, नाशपाती और च्वनप्राश का डिब्बा था। सहारनपुर जीआरपी में दर्ज केस जीआरपी काठगोदाम ने अपने थाने में दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।