- पुलिस में सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण
रूद्रपुर। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक युवक पर पड़ोसी के घर जबरन घुसकर महिला से अश्लील हरकतें और उसकी पुत्रियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। निवासी ग्राम रायपुर पोस्ट कालीनगर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि गुरमीत सिंह नीटू,महेन्द्र सिंह व कृष्णा कौर उसके पड़ोस में रहते हैं। आरोप है कि गुरमीत सिंह नीटू कई वर्षों से उसकी पत्नी व परिवार को लगातार बदनीयति से आये दिन अश्लील व अभद्रता, छेड़खानी तथा घर में घुसकर ताका झांकी करता रहता हैं। आरोप है कि 8 जून की सायं जब उसकी पत्नी घर में बैठकर कार्य कर रही थी तो गुरमीत सिंह घर में बदनीयति से जबरदस्ती घुस आया और पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध पर पत्नी के कपड़े फाड़ दिए। दोनो पुत्रियों को बदनीयति से जबरदस्ती पकड़ने लगा और कहने लगा कि यदि मेरा कहना नहीं माना तो दोनों का गला दबाकर जान से मार दूंगा। शोर मचाने पर गुरमीत सिंह वहाँ से अपने घर भाग गया। पीड़ित के मुताबिक कुछ देर बाद ही गुरमीत सिंह, उसके पिता महेन्द्र सिंह व माता कृष्णा कौर अपने हाथों में लाठी डण्डे लेकर घर में घुस आए और उसकी पत्नी को लाठी-डण्डो से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में चोट आया। बताया कि जब वह घर आ गया तो उसे व गाँव के अन्य लोगो की भीड़ को आया देख तीनो लोग गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगे। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पुलिस में सुनवाई नहीं हुई। अधिकारियो से भी न्याय की गुहार लगाई। वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं। उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।