- घर में घुस कर मारपीट और गला दबा मारने के प्रयास का आरोप
रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा पुलिस ने व्यक्ति की तहरीर पर बाप बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भदईपुरा निवासी शंकर सिंह यादव ने पुलिस को बताया कि 21 सितंबर 2022 को रात पडौसी घनश्याम मिश्रा,नोनू मिश्रा और विकेश यादव घर में घुस आए। आरोप है कि उक्त तीनों ने पुत्रबधू के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और गला दबाकर मारने का प्रयास किया। शोर शराबा मचाने पर पडौस के लोग एकत्रित हुए। तभी वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उन्होंने बताया कि पुत्र बधू के गले से सोने का मंगल सूत्र भी गिर गया। मंगलसूत्र मिला नहीं। आरोप है कि बाद में उक्त लोगों ने भतीजे ब्रिजेश यादव को अकेला देखकर हमला कर दिया और जाने से मारने का भी प्रयास किया। भतीजे के सिर गंभीर चोटें आईं। मारपीट के दौरान सर व कमर में काफी चोटे आयी है। ब्रिजेश यादव को जान से मारने की धमकी भी दी। जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। चौकी प्रभारी अंबी राम आर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है।