- युवक सब्जी लेने मोदी मैदानआ रहा, रास्ते में रोक कर हमला करने का आरोप
रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा पुलिस ने युवक को रास्ते में रोक कर उस पर हमला करने के आरोप में तीन नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चौकी रम्पुरा क्षेत्र खेड़ा कालोनी वार्ड 19 निवासी सावित्री ने पुलिस को बताया कि 16 नवंबर की रात 9 बजे पुत्र चन्दन सब्जी लेने मोदी मैदान आ रहा था। आरोप है कि रास्ते में विना बात के ही गोपाल, विकास मल्लिक, नन्दू शर्मा तथा उनके कुछ अन्य साथी लाठी डंडो के साथ पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पुत्र को गंभीर चोटें आईं। मौके पर लोगों के एकत्रित होता देख उक्त लोग पुत्र को अधमरा समझ कर भाग गए। पुत्र के आंख के नीचे काफी चोट होने के कारण हालत चिन्ताजनक है। डाक्टर ने आंख का आपरेशन बताया। पीड़िता के मुताबिक सूचना पर वह व परिवार के लोग पहुंचे और पुत्र को अस्पताल लेकर पहुंचे। पीड़िता ने उक्त लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। चौकी प्रभारी अंबी राम आर्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।