हल्द्वानी। तीन सप्ताह पहले लापता हुई मोटाहल्दू की किशोरी का शव मिला है। उसका गला रेतकर हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि खड़कपुर निवासी खीम राम की 17 वर्षीय पुत्री अंजली उर्फ प्रिया 3 अगस्त को अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने चार अगस्त को लालकुआं में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच पुलिस ने शव के आधार पर यामीन पुत्र मोहम्मद अहमद व सचिन सक्सेना उर्फ छोटू पुत्र रतन लाल निवासी ग्राम बरा से पूछताछ की तो हत्या की बात कबूली। दोनों ने बताया कि अंजली से यामीन की दोस्ती फेसबुक व व्हाट्सप के माध्यम से हो गयी थी। जिससे उनके आपस में काफी अच्छे दोस्ताना सम्बन्ध बन गये थे। दोनों किच्छा क्षेत्र में अक्सर मिलते रहते थे। अंजली यामीन से शादी करने का दबाव बना रही थी और खर्चे की मांग कर रही थी। लेकिन यामीन उससे शादी नहीं करना चाहता था और उसे किसी भी तरह पीछा छुड़ाना चाहता था। सोची समझी योजना के तहत तीन अगस्त को यामीन ने अंजली को सामान के किच्छा बुलाया। जहां से वह उसे बाइक में बैठाकर शहदौरा के जंगल में ले गए और गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद बैगुल डैम जाकर खून से सने कपड़े धो दिये। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर शनिवार को अंजली का शव बरामद कर लिया। इधर इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में जमकर हंगामा काटा। उन्होंने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।