रुद्रपुर। लापता कैंटर चालक का क्षत विक्षत शव थाना बाजपुर क्षेत्र नेशनल हाईवे 74 स्थित कनौरा में पुल के नीचे मिलने से मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। यूपी एवं उत्तराखंड की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवाया। शव हत्यारोपी की निशानदेही पर बरामद हुआ। यूपी पुलिस के मुताबिक चालक की हत्या लूट के इरादे की थी। पुलिस के मुताबिक
मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा निवासी 35 वर्षीय अलाउद्दीन कैंटर चालक था। वह रूद्रपुर निवासी तस्लीम का कैंटर चलाता था। 20 जुलाई की शाम को अलाउद्दीन कैंटर में गत्ता भरकर काशीपुर की एक फैक्ट्री में छोड़ने गया था,लेकिन वह फैक्ट्री नहीं पहुंचा तो तस्लीम को उसकी चिंता हुई। तस्लीम ने उसकी खोजबीन शुरू की तो 21 जुलाई को उसका कैंटर सुल्तानपुर पट्टी के पास यूपी के मसवासी सीमा पर मिला। वाहन पर अलाउद्दीन नहीं था। कैंटर में अलाद्दीन की एक चप्पल देख तस्लीम को शक हुआ। उसने 21 जुलाई को गुमशुदगी मसवासी पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी। सीओ बाजपुर वंदना वर्मा के मुताबिक तहरीर के बाद यूपी पुलिस जांच में जुटी थी। यूपी पुलिस की खोजबीन में पता चला कि किच्छा लालपुर निवासी जसविंदर नाम के एक व्यक्ति ने अलाउद्दीन से लिफ्ट ली थी और उसने लूट के बाद चालक की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जब जसविंदर से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए अलाउद्दीन से लूट करने के बाद उसकी हत्या कर शव को कनौरा पुल के नीचे छुपाने की बात बताई। रविवार को यूपी पुलिस ने बाजपुर कोतवाली पुलिस के साथ जसविंदर की निशानदेही पर पुल के नीचे से अलाउद्दीन का क्षत विक्षत शव बरामद कर लिया। सीओ बाजपुर के मुताबिक शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। उधर परिवार में कोहराम मच गया। सीओ बाजपुर के मुताबिक शव कई दिन पुराना है। स्वार पुलिस विवेचना कर रही है।
वाहन मालिक ने एसएसपी से मिल कर जताई थी अनहोनी की आंशकाऔबता दें कि तीन चार दिन पहले वाहन स्वामी अपने साथियों के साथ एसएसपी कार्यालय पर कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर अलाउद्दीन की खोजबीन कराने की मांग थी। उन्होंने चालक के साथ अनहोनी की भी आशंका जताई थी।