- ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत कार्रवाई,13 वारंटी गिरफ्तार
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन एनबीडब्ल्यू और वांछितों के खिलाफ चौकी बांसफोडान पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 वारंटी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की कार्रवाई से वारंटियों में हड़कंप मच गया। जनपद में कोर्ट के आदेश पर वारंटियों के खिलाफ पुलिस का गिरफ्तारी अभियान चल रहा है। इसी अभियान के तहत चौकी प्रभारी बांसफोडान अशोक कुमार कांडपाल के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न मामलों में कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर वारंटियों की धरपकड़ की। इस दौरान पुलिस ने 13 वारंटी गिरफ्तार किए। चौकी प्रभारी के मुताबिक
परमिंदर सिंह मोहल्ला थाना साबिक काशीपुर, मोहम्मद उमर मजरा लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर,मोहम्मद आसिफ निवासी वार्ड नंबर 9 अली खान काशीपुर,मोहम्मद फहीम निवासी वार्ड नंबर 9 अली खां काशीपुर,उस्मान काशीपुर,मोहम्मद नदीम निवासी अली खान काशीपुर, मोसिन मझरा लक्ष्मीपुर पट्टी, मोहम्मद यामीन निवासीअली खान काशीपुर,मोहम्मद शरीफ वार्ड नंबर 10 अली खान काशीपुर,138 एनआई एक्ट में नामजद सोनम अरोड़ा उर्फ सोना ठाकुर निवासी मोहल्ला कटरा मालियान काशीपुर आदि को गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सभी को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी के अलावा एसआई दीपक जोशी,दीवान तोमक्याल,जगदीश भट्ट,एसपीओ निसार अहमद आदि शामिल थे। बता दें कि जनपद में कोर्ट से जारी वारंटियों के खिलाफ गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा है।