रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला
रुद्रपुर। एक व्यक्ति के खाते से एलआईसी एजेंट बन कर 80 हजार की नकदी पार करने का प्रकाश में आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आबिद मन्सूरी पुत्र अहमद हुसैन निवासी पहाडगंज ने बताया कि पुलिस को बताया कि 13 जुलाई को एक मोबाइल नंबर से वाट्सप काल आई। काल करने वाले ने अपने को एलआईसी एजेंट बताया। उसने बताया कि खाते में 10 हजार रुपए डालने हैं, मुझे लिंक भेज दो।थोड़ी देर बाद फिर से वाट्सप फोन आया। खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे है में अपना लिंक भेज रहा हूं,उसे एक्सेप्ट कर लेना तो उनका लिंक जैसे ही एक्सेप्ट किया। उसके तुरंत बाद खाते से 10 हजार रुपए कट गए। उस व्यक्ति ने दोबारा वाट्सप काल की फिर से वो लिंक एक्सेप्ट करने को कहा। दोबारा खाते से 10 हजार रुपए कट गए। तीसरी बार में खाते से 49999/ रुपए कट गए। पीड़ित के मुताबिक उसके खाते से टोटल 80 हजार रुपए कट गए । पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।