- महिला को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में संचालक गिरफ्तार, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण
रुद्रपुर। जनपद में एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बालश्रम के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार की रात टीम प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली की काशीपुर रोड डिजायर गेस्ट हाउस में बाहर युवतियों को लाकर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। यहां आये दिन युवाओं की भीड़ लगी रहती है। जिस कारण आने-जाने वाले लोगो को काफी शर्मीन्दगी हो रही है व शहर का माहौल खराब हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच गेस्ट हाउस में छापा मारा तो एक अन्य युवती बरामद हुई। पूछताछ में युवती द्वारा बताया गया कि वह राजस्थान की रहने वाली है गेस्ट हाउस के संचालक द्वारा काम के लिए यहां बुलाया गया था। संचालक पर शारीरिक शोषण कर ग्राहकों के पास भेज अनैतिक कार्य में धकेलने का आरोप है। उसे केवल 500 रुपए दिए जाते। आरोपी संचालक के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया। गेस्ट हाउस से दो मोबाइल, एक रजिस्टर समेत अन्य अनापत्ति जनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस युवती का मेडिकल परीक्षण कर वैधानिक कार्यावाही कर रही। आरोपी को जेल भेजा जा रहा।