- मुख्य अतिथि पहुंचे केन्द्रीय मंत्री भट्ट ने किया शुभारंभ
रुद्रपुर। शांतिपुरी नंबर दो में स्थित श्रीमती हीरावती माधवानंद जोशी सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्र ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती हीरावती माधवानंद जाश्ेाी सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कार्याें की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा बिना जीवन व्यर्थ है। शिक्षा ही समाज को सही दिशा में ले जाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को सही ढंग से जीना सिखाती है। श्री भट्ट ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार शिक्षा के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रबंधक राज कुमार खनीजो ने स्कूल की प्रगति पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक शिव अरोरा, विद्यालय प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सर्वदमन सिंह, कोषाध्यक्ष हरनाम सिंह, विरेन्द्र,राजेन्द्र प्रसाद जोशी, डा. संजय शर्मा, प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा, श्री गुरु नानक शिक्षा समिति के प्रबंधक सरदार गुरमीत सिंह,कमलेंद्र सेमवाल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,दिनेश भाटिया, विवेक सक्सेना,आशीष ढांडा, राजेश जग्गा, शैलेन्द्र कुमार, गणेश उपाध्याय,यमन बब्बर, पुष्पा जोशी,रुपा देवी, लता, पंकज बांगा, सोनू अनेजाआदि भी मौजूद थे।