- मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
रूद्रपुर। विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ खेलों में प्रतिभाग करने से बच्चों का भविष्य बेहतर बना सकता है। यहां मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय खेलकूद समारोह का समापन हो गया। समापन के मौके पर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत गरीब परिवार के बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ना सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्कि प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी सदैव प्रयास करते रहे हैं। जिसकी बदौलत आज देवभूमि उत्तराखंड के तमाम खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में देव भूमि उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। यहां स्टेडियम में शीघ्र इंडोर स्टेडियम निर्माण भी करा जा रहा है। यहां राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जाएंगे। चुघ ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से ना सिर्फ बच्चों का शरीर स्वस्थ बना रहता है बल्कि बेहतर खिलाड़ी बनने के बाद उसे सरकारी रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ता। प्रदेश में सीएम धामी एवं खेल मंत्री रेखा आर्य खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को भुवन चंद्र पांडे,रोहिताश बत्रा, सीडीओ विशाल मिश्रा समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। आयोजित प्रतियोगिताओं ऊंची कूद, लंबी कूद, 50 मीटर,100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में शिशु एवं बाल वर्ग के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, खटीमा, उधम सिंह नगर आदि अंचलों से आए सैकड़ों बच्चों में प्रतिभाग किया। इस मौके पर स्नेह पाल सिंह, दिनेश कपूर, संजय मालवीय, संतोष शोले, प्रमोद सिंह, यशपाल घई, झम्मन लाल शर्मा, शांति पांडे, हरीश बजाज, दिनेश भारद्वाज,अमित गंभीर,मधु शर्मा, भास्कर दास, कुलबीर सिंह, अरविंद, शीला, पूजा, नीलम, मनीषा, नीता आनंद आदि मौजूद थे। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अख्तर अली ने मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया।