- गाजियाबाद क्षेत्र से गायब युवक को परिजनों से मिलवाया
रूद्रपुर। जिला मुख्यालय पर तैनात सीपीयू अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ साथ मानवता के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाकर आम जनता की खूब प्रशंसा बटोर रही है। सीपीयू ने बीते दिनों घर से किसी बात को लेकर नाराज होकर चले गये युवक की लोकेशन निकाल उसे सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। जानकारी के अनुसार 26जुलाई को मुरादनगर गाजियाबाद निवासी राम त्यागी का पुत्र 20 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ घर से नाराज़ होकर चला गया। परिजनों ने इसकी स्थानीय पुलिस को दी थी। खोजबीन करने पर चामुंडा चौकी मुरादनगर के इंचार्ज ने सिद्धार्थ की लोकेशन रुद्रपुर उत्तराखंड बताई। इस पर सिद्धार्थ के पिता ने सोमवार को रुद्रपुर पहुंचे। उन्होंने इंदिरा चौक पर मौजूद सीपीयू इंस्पेक्टर राकेश बिष्ट को घटना से अवगत कराया। इस पर सीपीयू निरीक्षक ने टीम में शामिल कॉस्टेबल नारायण सिंह, रवि कुमार सिद्धार्थ के पिता राम त्यागी को अपने वाहन में बैठा कर बताई गई लोकेशन पर पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी ली तो वहां के लोगों ने बताया कि सिद्धार्थ रोहतक जाने के लिए निकला और एचआर 38 एन 5709 नंबर वाले वाहन में बैठ कर गया है। सीपीयू प्रभारी ने बताया कि इस मामले में यूपी के संबंधित थाने की पुलिस को सूचना दी और जिस वाहन में बैठ कर गया था,उस वाहन को गाजियाबाद के पास रुकवा लिया और सिद्धार्थ को उतरवा दिया गया। बाद में परिजनों ने सीपीयू निरीक्षक को पुत्र के मिलने पर आभार जताया और कहा कि सीपीयू की सतर्कता से उन्हें उनका पुत्र मिल गया। थोड़ी सी देर हो जाती तो सिद्धार्थ नहीं मिलता।