- मृतक की मां की तहरीर पर नानकमत्ता पुलिस ने दर्ज किया था दामाद समेत 6 मुकदमा
रुद्रपुर। थाना नानकमत्ता पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा किया है। पुलिस आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक 26 अगस्त को शकुन्तला पत्नी पतरस निवासी सिद्धानिवेदिया, ताज पैलेस ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 अगस्त को घर पर रात्रि में बर्थ-डे पार्टी के दौरान दामाद प्रदीप उर्फ मुनीम व उसके साथ आये संजय,विशाल,विकास, सूरज,आकाश निवासी मंडी, थाना नानकमत्ता ने पुत्र अजय व सनी के साथ गाली गलौच करते हुए डंडों से हमला कर दिया। हमले में पुत्र लहूलुहान हो गया था। उसे उपचार को नानकमत्ता सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने पुत्र अजय को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मृतका की मां की ओर से दी गई तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सीओ खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस टीम ने साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू। जांच में पुलिस ने मृतक का जीजा समेत 6 लोगों को गिरफतार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर घटना आलाकत्ल 6 डंडे शमशान के निकट सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद किये। पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर खुलासा किया है।