- थाना पुलभट्टा पुलिस ने किया पर्दाफाश, हल्द्वानी – रुद्रपुर की कई दुकानों पर होती थी मिठाई सप्लाई, पुलिस जुटी दुकानों की तलाश में
रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने जंगल के अंदर मिलावटी मिठाई का कारखाना पकड़ा। पुलिस की छानबीन में तैयार मिठाई हल्द्वानी व रुद्रपुर के नामी गिरामी दुकानों में सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने मौके से दो लोगो को गिरफ्तार कर दुकानदारों की तलाश में जुट गई। थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट शुक्रवार दोपहर शाहदोरा क्षेत्र पहुचे तो खेतों के अंदर बने फार्म हाउस पर मिठाई बनाये जाने की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके पर लगे दो कड़ाहों में डोडा बर्फी तैयार करते दो लोगो को पकड़ा। बताया जाता है कि सूचना पर सीओ ओमप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर दूध के पाउडर के पैकेट , रंग, फिटकरी, सहित गेंहू का टूटा हुआ दाना व कीड़े लगा बादाम सहित बड़ी संख्या में तैयार मिलक केक के सील डिब्बे बरामद किए। पुलिस को छानबीन में अहम सुराग हाथ लगे कि बरामद मिलावटी मिठाई रुद्रपुर से लेकर हल्द्वानी की नामी गिरामी मिठाई की दुकानों में पिछले नौ वर्ष से सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने बरामद मिठाई को कब्जे में सील करने की करवाई शुरू कर दी थी। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने फार्म स्वामी के विरुद्ध भी सत्यापन न करवाये जाने पर दस हजार रुपये जुर्माने की कार्रवाई के निर्देश दिये। जंगल में मिलावटी मिठाई का कारखाने के पकड़े जाने पर मिलावटी मिठाई खरीदने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी। सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारी रुद्रपुर। पुलिस सूत्रों की मानें तो थाना पुलभट्टा पुलिस ने इस मामले की सूचना संबंधित विभाग के अधिकारीयों को भी दी, मगर कोई पर कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। थानाध्यक्ष के मुताबिक अधिकारी नहीं तो बरामद मिठाई को सील कर दिया। बता दें कि एक वर्ष से अधिक समय हो गया। रुद्रपुर में भी एसओजी ने इसी तरह का कारखाना पकड़ा था।