- एसएसपी ने किया खुलासा, गुंडा एक्ट की जाएगी कार्रवाई
रूद्रपुर। बीते दिनों मोहल्ला रम्पुरा में दो पक्षों के बीच हुए कहासुनी के बाद फायरिंग हो गई। पुलिस ने इस मामले पांच आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए। पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते दिनों रम्पुरा में कुछ लोगों के बीच कहासुनी के बाद तलवारें चलीं और फायरिंग हुई। इसमें पांच लोग घायल हो गए थे। बताया कि घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। एसएसपी ने बताया कि फायरिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसपी सिटी मनोज कुमार और सीओ सिटी अभय सिंह को निर्देश दिये थे। पुलिस टीम ने विकास गुप्ता,अजय गुप्ता निवासी वार्ड 21 रम्पुरा, विवेक गुप्ता उर्फ वांटेड वार्ड सात काली मंदिर के पास रम्पुरा,अरूण गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 21 रम्पुरा और चंचल कश्यप रम्पुरा को गिरफ्रतार कर लिया है। गिरफ्रतार आरोपी विकास गुप्ता को लेकर पुलिस टीम उसके आवास पहुंची और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पोनिया बन्दूक दीवान बेड के अंदर से बरामद कर ली। मौके पर एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। टीम टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, चौकी प्रभारी रम्पुरा अंबी राम आर्या,एसआई जितेन्द्र कुमार, हरविंदर कुमार,एसआई प्रकाश राम विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। खुलासा के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अभय सिंह भी मौजूद थे। उधर एसएसपी ने बताया कि आरोपियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी जायेगी।