- पीएसी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन
रुद्रपुर। 31 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 21वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस-पीएसी जूडो कलस्टर प्रतियोगिता की 31वीं वाहिनी पीएसी चैंपियन बनी। जबकि 46वीं वाहिनी पीएसी के कांस्टेबल आशुतोष रावत सर्वोत्तम जिम्नास्ट बने।
सोमवार शाम को 21वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय पुलिस पीएसी जूडो कलस्टर प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन के दिन हुई फाइनल मुकाबले के बाद जूड़ो पुरुष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी ने पहला, जनपद हरिद्वार पुलिस ने दूसरा और 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूडो महिला वर्ग में भी 31वीं वाहिनी पीएसी ने पहला, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार दूसरे और एसडीआरएफ तीसरे स्थान पर रही। ताइक्वांडो पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में भी 31वीं वाहिनी पीएसी ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने दूसरा और यूएस नगर पुलिस ने तीसरा स्थान हासिल किया। ताइक्वांडो महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर प्रथम, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वितीय और जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस को तृतीय स्थान मिला। वुशु पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी ने पहला, आइआरबी दि्वतीय देहरादून ने द्वितीय और 40 पीएसी हरिद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वुशु महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी का दबदबा रहा। वाहिनी ने प्रथम, 40 पीएसी हरिद्वार ने द्वितीय और जनपद अल्मोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कराटे पुरुष वर्ग में 31 पीएसी प्रथम, 40 पीएसी हरिद्वार द्वितीय, आइआरबी प्रथम बैलपडाव तृतीय तथा कराटे के महिला वर्ग में भी 31 पीएसी प्रथम, 40 पीएसी हरिद्वार द्वितीय और जिला देहरादून तृतीय स्थान पर रहे। जबकि जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में 31 पीएसी रूद्रपुर ने पहला, 46 पीएसी रूद्रपुर ने दूसरा और आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव ने तीसरे स्थान पर रही। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि एसपी विजिलेंस हल्द्वानी सेक्टर प्रहलाद नारायण मीणा और 31वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक प्रीति प्रियदर्शिनी ने विजेता टीम समेत अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उप सेनानायक विमल कुमार आचार्य, सहायक सेनानायक राजेंद्र सिंह कोश्यारी, शिविरपाल, मनीष शर्मा, दलनायक शुक्रू लाल, हीरा सिंह जलाल, राधा थापा, बीएस बजेली,खुर्शीद अली, गिरीश चंद्र जोशी, श्याम पाल रावत आदि माैजूद थे।