-वर्ष 2008 में हुआ था भर्ती,शोक की लहर
रुद्रपुर। चमोली जिले के रहने वाले पीएसी में तैनात सिपाही की तबीयत बिगड़ने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जवान की मौत से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। थर्राली चमोली गढवाल निवासी ललित कुमार चंदोला वर्ष 2008 में भर्ती हुआ था। जिसके बाद पिछले कुछ सालों से वह 31वी पीएसी में तैनात था। बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से बीमारी से ग्रसित था। कई अस्पतालों में उपचार भी करवाया। रविवार की सुबह को अचानक जवान की हालत बिगड़ने लगी तो उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरां ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान के निधन की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में पीएसी के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के पीएसी ले जाया गया। मृतक को सलामी दी गई। इस दौरान वाहिनी की सेनानायक प्रीति प्रियदर्शनी,उपसेनानायक विमल कुमार आर्या,सहायक सेनानायक राजेंद्र सिह कोश्यारी,शिविरपाल, क्वार्टर मास्टर मनीष शर्मा, दलनायक शुक्रू लाल,राधा थापा ने पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद शव परिजन मूल निवास लेकर चले गए।