- पाकिस्तान बार्डर तरनतारन से एसओजी की चंकुल में फंसा
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के के आदेश पर एसओजी जनपद के फरार ईनामी बदमाशों की धरपकड़ को अभियान चला रही है। एसओजी को उस समय बड़ी कामयाबी मिली,जब फरार 30 हजार का ईनामी को पंजाब में धर-दबोचा। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। शनिवार दोपहर बाद एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने और वारंटी,बांछित समेत ईनामी की धरपकड़ को पुलिस के साथ साथ एसओजी की टीमें गठित की गई है। उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत प्रभारी एसओजी निरीक्षक भारत सिंह के नेतृत्व में टीम ने थाना पंतनगर में पंजीकृत मु.अ.सं. 47/2018 धारा 407/411 भादवि में काफी समय से फरार ईनामी कुलदीप सिंह निवासी रेतोकी थाना चोला साहिब तरनतारन पंजाब को गिरफ़्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि कुलदीप सिंह व एक अन्य वर्ष 2018 में
सिडकुल की हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड फैक्ट्री से जिंक प्लेट व टेबलनुमा जिंक प्लेट (अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये) लेकर ट्रक / ट्राला जालंधर पंजाब के लिए रवाना हुआ। रास्ते में उक्त जिंक प्लेट व गाड़ी को गायब कर दिया गया। बताया कि पुलिस पूर्व में विजय कुमार को पंजाब से गिरफ्तार कर माल में से कुछ जिंक प्लेट कुलदीप सिंह के घर से बरामद हुई थी। कुलदीप तभी से फरार चल रहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लगातार कार्रवाई कर रही। बाद में उस पर ईनाम घोषित किया गया। एसएसपी ने बताया कि एसओजी को उसकी लोकेशन पंजाब में मिली और उसे वहां से दबोच लिया। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। खुलासे के दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम अभय कुमार सिंह, सीओ आपरेशन आदि मौजूद थे।